Blogger Blog Ka Email Address (Login ID) Kaise Change Kare?

Blogger directly आपके Login email address को change करने की permission नहीं देता है फिलहाल मैं इस post में आपको Blogger Ka Login Email Address Kaise Change Kare का तरीका बता रहा हूँ. हमें कभी-कभी अपने blog का primary login gmail address बदलने की जरुरत पड़ जाती है.

Blog Ka Primay Email Address Kyu Badlen: Some Reasons

Blogger Blog Ka Email Address (Login ID) Kaise Change Kare
Change Sign Address of Blogger

Blogger sign in का email address बदलने के कई various reasons हो सकते हैं.
  1. New bloggers आमतौर पर blog बनाते समय अपनी  Fake ID का इस्तेमाल कर देते हैं और जब बाद में उन्हें पता चलता है की उन्हें real email id से बनाना था. उस स्थिति में, वे अपने primary email address change करने का तरीका search करने लगते हैं.
  2. कभी-कभी जब आपके पास 1 से ज्यादा blog हो जाते हैं और ये blogs different email address से associated होते हैं, तो हमें बाकि accounts को manage करना difficult हो जाता है. उस स्थिति में, हमें अपने दुसरे blog का login id बदल एक email में set करने की जरुरत पड़ती है ताकि एक ही dashboard से सभी blogs को manage कर सकें.
  3. आपने किसी another email id से AdSense पर apply किया है और अब चाहते हैं की आपका ब्लॉग उसी email id से associated हो जाए.

Blogspot Blog Ki Log in ID (Email Address) Kaise Change Kare

मैं already आप से कह चूका हु, कोई भी सीधा रास्ता नहीं या कोई भी account option नहीं है जहाँ से आप जाकर अपना primary email address बदल सकें. हालांकि, आप अभी भी मेरे बताये गए Trick से ऐसा कर सकते हैं मुझे step by step follow करिए:
  1. अपने blogger account में जाकर login करें जिससे आप अपना loging email id बदल सकें.
  2. मैं उम्मीद करता हु की आपके पास पहले से ही एक और email address होगा जिसमे आप अपनी id switch कर करना चाहते हैं, अगर नहीं तो पहले जाकर बना लीजिये. 
  3. सबसे पहले Blogger Dashboadr>>Settings>>Basics पर जाईये, अब आपको Blog authors का एक option मिलेगा.

  1. Add Authors की button पर Click करें और यहाँ पर अपना new primary email address डाल दीजिये फिर Invite authors पर क्लिक कर दीजिये.
  2. आपके नए वाले email id में author invitation का एक message आया होगा. अब, आप Email inbox में जाईये और उसे खोलकर invitation को accept करिए.
  3. जब आप invitation accept कर लेंगे, तो आपको एक new author के रूप में एक और email address दिखाई देगा. अब आप इसे Author से Admin के role में बदल दीजिये.
  1. The last Step, आप अपने newly created email address से blogger account में Login करें. आपने अपने Admin power के साथ वही blogger dashboard में पहुँच जायेगे. अब आप Setting>>Basic में जाइए और blog authors से अपने पपुराने Email address को remove कर दीजिये.
  2. Done!! लीजिये अब आपका पता बदल चूका है.

Conclusion

मैं यही कहना चाहूँगा की किसी  particular email address का इस्तेमाल करना better रहता है, क्योंकि आपके visitor भी इसका इस्तेमाल आपसे contact करने के लिए करते हैं और सभी Google accounts उसी से associated होते हैं. कभी-कभी blogger में  primary email address को change करने की जरुरत पड़ जाती है तो आप ऊपर दिए गए steps को follow कर सकते हैं.
Blogger Blog Ka Email Address (Login ID) Kaise Change Kare? Blogger Blog Ka Email Address (Login ID) Kaise Change Kare? Reviewed by Unknown on January 18, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.