Switch Off Computer Ya Laptop Se Mobile Charge Kaise Kare?

आप सभी को Computer या Laptop से Mobile charge करने के बारे में पता होगा और आप अपना Mobile Phone को USB Cable की सहायता से charge भी करते होंगे.

लेकिन आज मैं आपको एक ऐसी Cool Trick के बारे में बताने जा रहा हूँ, जिससे आप Computer Ya Laptop का Power off होने के बाद भी Mobile Charge कर सकेगें, जी हाँ दोस्तों बिना किसी बिजली (Light) और Power के charge कर सकेगें मतलब की मैं आपको बताऊंगा की: Band Computer Se Mobile Charge Kaise Kare?

USB ports remain powered after shutdown
Switch Off Computer Ya Laptop Se Mobile Charge Kaise Kare
SmartPhone Users को किसी important work करते समय अक्सर कई problems आती है जैसे Mobile Battery Down हो जाना, और फिर ऐसे में आपको Mobile Charger न मिले या वो ख़राब हो गया हो तो ऐसे में परेसानियाँ और बढ़ जाती है, लेकिन अगर आपके पास computer या laptop है तो आप उससे  Charge कर सकते है, आपको Computer Ya Laptop Se Mobile Charge Kaise Kare के बारे में पहले से पता होगा.

लेकिन, जरा सोचिये अगर आपके Laptop या PC में Power ही न आ रहा हो तो आप क्या करेंगे....?
इसलिए आज ये जो trick मैं बता रहा हूँ, की off laptop या off computer से mobile phone charge करने करने की है और ये 100% Working Trick है. जिससे आप बंद कंप्यूटर या लैपटॉप से Android Smartphone Charge कर सकेगे.

Computer Ya Laptop Band Hone Par Mobile Charge Kaise Hota Hai?

दोस्तों Normally computer और laptop में default settings होती है की जब तक आपका laptop या computer power on रहता है तभी तक आप अपने mobile या किसी External Device को connect कर सकते है मतलब charge कर सकते है.

कंप्यूटर में इस तरह default setting इसलिए होती है क्योंकि जब आप किसी device को connect करते है तब आपके system का double power consume होता है.

अगर आप फिर भी power off होने के बाद भी अपने mobile या external device को charge करना चाहते है तो सिर्फ कुछ settings change करनी होगी.
मैं आपको बता दू की ये trick पूरी तरह safe और secure है इससे आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में कोई issue नहीं होगा.

Band Computer / Laptop Se Mobile Charge Kaise Karte Hai

सबसे पहले मैं आपको जो trick बता रहा हु, वो कोई जुगाड़ नहीं है. बल्कि ये computer features का ही एक part है. बस अंतर इतना है की बहुत कम ही लोगो को इस फीचर के बारे में पता है. तो चलिए सुरु करते है.

Step 1:
  1. सबसे पहले अपने laptop को power on करे.
  2. ⊞ Win + R दबाकर Run Box open करे या Start Menu में "run box" search करके open करे.
  3. रन बॉक्स में devmgmt.msc लिख कर Enter दबाये या Ok पर click करे.
Run Box
Run Box
Step 2:

यहाँ पर आपको device से related कई options दिखाई देंगे.
  1. Universal Serial Bus Controller वाले option पर Double click करिए.
  2. USB Root Hub पर Right Click करके Properties को open करिए.
Device Manager
Device Manager
Step 3:

अब एक Popup window open होगी, जिसमे USB Root Hub की properties display हो रही होगी.
  1. Last में Power Management को select करिए.
  2. अब आपको "Allow The Computer Turn Off This Device To Save Power" दिखेगा जिसमे default रूप से Right Tick लगा होगा जी पर click करके उसे हटा दे मतलब UnTick (Uncheck) कर दीजिये.
  3. Finally! OK, button पर click करके setting को save कर दीजिये.
USB Root Hub Properties
USB Root Hub Properties
Step 4:

अब आपको अपने Computer या laptop को ShutDown करना है और फिर USB Cable के through mobile charge करके देखना है. PC के shutdown होने के बाद भी आपका mobile charge हो रहा होगा.

Conclusion

मैं उम्मीद करता हु की अब आपको mobile charging से सम्बंधित को दिक्कत नहीं होगी क्योंकि यहाँ पर आपने "Computer Ya Laptop Ko Band Karke Mobile Charge kaise Kare sakte hai?" की post पढ़कर सीख लिया है.

इन steps को follow करने में यदि आपको किसी प्रकार की दिक्कत आ रही हो तो मुझे comment कर के बताइए मै आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करूँगा.

I hope! की आपके लिए ये post helpful होगी और आपको पसंद आई होगी अगर मैं सही हूँ तो, इस post अपने friends और social sites पर इसे जरुर शेयर करे जिससे और भी लोग इस feature के बारे में जान सके..
Switch Off Computer Ya Laptop Se Mobile Charge Kaise Kare? Switch Off Computer Ya Laptop Se Mobile Charge Kaise Kare? Reviewed by Unknown on December 29, 2017 Rating: 5

1 comment:

Powered by Blogger.