Blogger Blogs Ke Liye 7 Basic On Page SEO Tips

Best blogging experience सीखने के लिए Search Engine Optimization (SEO) एक most important चीज है.

Proper blog optimization के बिना, हम search engines से effective traffic पाने के लिए हम सपने में भी नहीं सोच सकते हैं.

पिछले कुछ दिनों से, मुझे On-page SEO tips की एक post share करने के लिए newbie bloggers की requests आ रही हैं.

यही reason है की आज मैं वो सभी On Page SEO tips के बारे में बात करूँगा जिन्हें मैं already अपनी पिछली posts में share कर चूका हु.

तो सबसे पहले, Blogger Blogs के लिए best On-page SEO Tips पर एक नजर डालते हैं और अगर आपने पहले भी इससे सम्बंधित कई articals पढ़े है तो आप इस post को ignore न करें. हो सकता है इससे आपको कुछ नया सीखने को मिले जिसे आपने सोचा भी न हो.

blogger on page seo tips
Blogge On-Page SEO tips

Blogger Ke Liye On Page Search Engine Optimization Tips

नीचे बताये गए Best Tips and Tricks हैं जो आपके लिए Google और Other search engines के लिए अपने blog को optimize करने में बहुत मदद करेंगे.

#1 Custom Robots Header Tags

Blogger के लिए कुछ Settings हैं, जिन्हें वो Personaly तौर पर अपने blog को और अधिक SEO friendly बनाने के लिए कर सकते हैं. Custom Robots Header Tags setting उनमे से ही एक है. Custom robots headers tags का सही उपयोग करना आपके ब्लॉग के लिए फायदेमंद है. इन settings को manage करना आसान है. आप हमारी आने वाली अगली पोस्ट में इसकी सेटिंग को कैसे manage करे के बारे में सीख सकते हैं.

#2 Custom Robots.txt

Search engine bots जैसे Googlebot (Google के Web Crawling Robot) को हमारे Blog को crawl और index करने में कुछ guidelines की आवश्यकता होती है. Duplucate content issues से अपने blog को सुरक्षित रखने के लिए हम कुछ non-important pages, labels, pages को Google में index होने से रोक सकते हैं. मैं जल्द ही "Blogger Me Custom robots.txt File Kaise Add Kare" की पोस्ट करने वाला हु.

#3 Optimize Blog Post Titles

अगर आपने Blogger के Default template पर अपना blog अभी start किया है, तो निश्चित ही आपको ये fact नहीं पता होगा की आपके Post titles किसी भी search engines के लिए properly optimized नहीं हैं. अपने post titles properly optimized करने के लिए आपको अपने blog template में कुछ editing करने की जरुरत है... और इस change के बाद आपको अपने blog में organic traffic में एक noticeable परिवर्तन देखने को मिलेगा.

#4 Image Optimization

आपने definitely कई कई blogs के posts की images को notice किया होगा. Images न केवल हमारे content के बारे में देखने का नजरिया बढाती हैं. यह हमारे blog posts को optimize करने के लिए भी एक important role निभाती हैं. अगर हम अपने blog post में images का effective उपयोग करें. तो हम search engines से extra traffic प्राप्त कर सकते हैं.

#5 Internal Linking SEO

बहुत से bloggser अपने internal links को optimize करने में fail हो जाते हैं और यहाँ तक की वो अपने posts को एक-दुसरे से internally भी link नहीं करते हैं. यह सच में एक big mistake है जिससे हमें बचना चाहिए. Internal linking न केवल हमारे blog page views को increase करता है बल्कि search engines में good rank करने के लिए हमारी posts की भी help करता है. अगर आप लगातार same mistake कर रहे हैं, तो आपको Apne Internal Links Ko Optimize Karne Ki Tips की आवश्यकता होगी.

#6 Search Engine Submission

जब हम अपने Blog optimization के साथ ready हो जाते हैं, तो हमें अपने blog को Google Webmaster Tool में Submit करना होगा. अपने blog को Google webmaster tools में Verifying और Submitting करने से Google को super fast तरीके से index करने में help मिलती है. यह Broken links, HTML Improvements जैसे blog issues के बारे में भी बताता है जिससे हमें resolve करने की कोशिश करनी चाहिए. हमें अपने blog ownership को verify और Sitemap submit की भी बहुत आवश्यकता है. अगर आपका blog GWT में added नहीं है तो मैं अपनी अगली पोस्ट में इस चीज का full tutorial दूंगा.

#7 Improve Your Blog Load Time

अगर आपका blog खुलने में बहुत time लेता है, तो visitors वापस लौट जाएँगे और फिर से कभी वापस नहीं आएँगे. यह आपके ब्लॉग के bounce rate को increase कर देगा और आप अपने valuable traffic को खो देंगे. इस दौर में Search engines fast loading blogs को अधिक value देता है क्योंकि वे best user experience build करना चाहते हैं. यही reason है की, blog loading time optimization करना बहुत important हो गया है.

Feedback!

मैंने इस post में blogger blogs के सभी On page SEO Tips को mention किया है. मैं अपनी आने वाली futer psots में और अधिक quality tips and trcks को provide करूँगा. इन सभी tips की अपने में ही एक value है, किसी एक को भी ingnore न करें और अपना blog optimize करें ताकि आपके ब्लॉग पर traffic का flow बढ़ सके.
मैं आपके blogging goals के success की कामना करता हूँ.
Blogger Blogs Ke Liye 7 Basic On Page SEO Tips Blogger Blogs Ke Liye 7 Basic On Page SEO Tips Reviewed by Unknown on January 14, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.