Mobile Number Me Call Karke Aadhaar Card Number Verify Kare

हेल्लो दोस्तों... हमारी भारत सरकार ने हर एक Mobile Number Se Aadhaar Card Link करने या Verify करना अनिवार्य कर दिया है, नहीं तो हमारी किसी समय बंद की जा सकती है.

अगर आपने अभी तक अपना आधार कार्ड mobile number से verify नहीं कराया है तो आपके mobile में daily जल्दी से जल्दी लिंक करवाने के Calls और Messages जरुर आते होंगे.

Aadhaar Link to Mobile
Aadhaar Link to Mobile
वैसे तो Aadhaar को mobile number से जोड़ने के लिए किसी दुकानदार के पास जाकर लिंक करवाना होगा और साथ साथ ही पैसे भी देने होंगे, लेकिन एक ऐसा तरीका भी है-

जिससे आप Mobile Se Call Karke Aadhar Card Number Link कर सकते हैं और Mobile Number Me Call karke Aadhaar Card Number को Verify करने से आपका Time और Paisa दोनों की बचत हो जायेगी.


Aadhaar Link Kare Mobile Number Se [IVRS Method]

ये जो तरीका मैं आपको बता रहा हु ये सबसे आसान है क्योंकि इसमें हमें सिर्फ एक number पर call करना है, और उसमे बताये गए निर्देशों को follow करना है.

Step #1: सबसे पहले अपने mobile से 14546 पर call करिए.

14546


Step #2: अब आपको Computer generated आवाज आएगी, जिसमे आपसे language चुनने के लिए कहा जाएगा अपनी भाषा के अनुसार select कर लीजिये.
  • Hindi के लिए 1 दबा दीजिये.
Step #3: इसके बाद हमें अपने Aadhaar number के 12 digits को enter करके  # दबाना है.

Step #4: हमरा जो आधार कार्ड है उसे जिस number में add किया है उसमें पर एक OTP आएगा उसको enter करके # दबा दीजिये.

Step #5: ये सब करने के बाद एक Confirmation का message आ जाएगा.

तो देखा आपना अभी हमने Mobile Number Me Call Karke Aadhaar Card Number Verify Kaise Kare के बारे में जान लिया और Link भी कर लिया.

I hope, आपको ये छोटी सी helpful पोस्ट जरुर पसंद आई होगी अगर हा तो इसे अपने दोस्तों के साथ share करके उनकी भी हेल्प कर दीजिये बस..  अगर आपका कोई सवाल है तो मुझे comment करके जरुर पूछिये.
Mobile Number Me Call Karke Aadhaar Card Number Verify Kare Mobile Number Me Call Karke Aadhaar Card Number Verify Kare Reviewed by Unknown on January 29, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.